पाली. रास थाना क्षेत्र के धनेरिया गांव के पास चौकीदारों की ढाणी सरहद में स्थित एक खेत में रहने वाली महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या कर दी. घटना के वक्त आरोपी महिला सीमा का पति 1 दिन के लिए बाहर गया था. जिसने घर पर बीवी बच्चों को देखभाल करने के लिए अपने 62 साल के पिता को सोने के लिए भेजा था.
महिला और प्रेमी ने बुजुर्ग की कर दी हत्या पति के घर पर ना होने का फायदा उठाकर महिला ने रात में अपने प्रेमी को घर बुलाया. इसकी जानकारी मिलने पर घर के बाहर सोए ससुर ने शोर मचाया. जिस पर महिला और प्रेमी ने मिलकर ससुर की हत्या कर दी. वहीं इस संबंध में रास थाने क्षेत्र में मामला दर्ज हो गया है. फिलहाल घटना के बाद महिला का प्रेमी फरार है. जिसकी तलाश जारी है. साथ ही पुलिस महिला से पूछताछ कर रही हैं.
ये पढ़े: भाजपा की दिग्गज बागी तिकड़ी...घनश्याम तिवाड़ी, मानवेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र गोयल को मंडावा-खींवसर की बागडोर
ये है पूरा मामला
पति के घर में ना होने पर मौका देखकर आरोपी महिला सीमा ने अपने प्रेमी खींयाराम चौकीदार को घर बुलाया. इस दौरान महिला का ससुर घर के बाहर चौक में चारपाई पर सो रहा था. रात के अंधेरे में चारपाई पर सो रहे वृद्ध ससुर भंवरलाल ने महिला के प्रेमी को अपनी पुत्रवधू के कमरे में जाते हुए देखा. जिसके बाद ससुर ने शोर मचा कर दोनों को बाहर बुलाया.
वहीं आवेश में आकर आरोपी ने पहले महिला के ससुर पर लाठी से वार कर दिया. जिसके बाद आरोपी प्रेमी ने कुल्हाड़ी से ससुर के सिर पर वार किया. जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया. इसके बाद आरोपी महिला ने अपने प्रेमी की मदद से शव को उठाकर निकट ही कुएं में डाल दिया.
ये पढ़े: इटली के डिजाइनर के विशाल कलेक्शनों की जयपुर में प्रदर्शनी
जब अगली सुबह महिला का पति घर आया. जिसके बाद महिला से अपने पिता के बार में पूछने पर महिला ने जबाब दिया, कि उसे नहीं पता. जिस पर पति को शक हुआ और आसपास छानबीन करने पर पास के कुएं में उसे अपने पिता का शव मिला. जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. जिसके बाद बुधवार सुबह पुलिस ने कुएं से शव निकाल पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं फरार प्रेमी की तलाश की जा रही है.