राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः NH-162 पर अचानक मवेशी आने से कार पलटी...महिला की मौत, दो अन्य घायल - पाली एक्सीडेंट न्यूज

सोजत क्षेत्र के NH 162 हाईवे पर खौखरा शरहद में मवेशी आने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही कार में बैठे दो अन्य पति-पत्नी घायल हो गए.

Accident in Pali, पाली न्यूज

By

Published : Sep 16, 2019, 7:12 PM IST

सोजत (पाली). हाईवे पर मवेशी की वजह से रोज हो रहे हादसों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सोजत क्षेत्र के NH 162 हाईवे पर खौखरा शरहद में मवेशी आने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही कार में बैठे दो अन्य पति-पत्नी घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

पढ़ें- झुंझुनू: स्कूली बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, 10 से अधिक घायल

घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतका की पहचान कानावास निवासी अणदाईदेवी पत्नी सगाराम प्रजापत (60) के रूप में हुई. वहीं घायल की पहचान कवरी देवी पत्नी राजेश कुमार प्रजापत (40) कानावास निवासी के रुप में हुई.

हाईवे पर मवेशी आने से अनियंत्रित होकर पलटी कार

जानकारी के अनुसार जैतारण के कानावास गांव निवासी राजेश कुमार प्रजापत अपनी पत्नी कवरी देवी और सास अणदाईदेवी के साथ कार में सवार होकर कानावास से पाली जा रहे थे. बीच रास्ते में NH 162 खौखरा शरहद में मवेशी आने से हादसा हो गया. वहीं मृतका का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घायलों का सोजत अस्पताल मे उपचार जारी है. वहीं सोजत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details