राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: विवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप - पाली में आत्महत्या का मामला

पाली के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के नवा गुड़ा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

woman committed suicide in Pali, case of suicide in Pali
विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 3, 2021, 10:54 AM IST

पाली. जिले के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले नवा गुड़ा गांव में एक विवाहिता ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद गुड़ा एंडला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी लाया गया. पुलिस की ओर से विवाहिता के पीहर पक्ष को भी इस संबंध में सूचना दी गई.

विवाहिता ने की आत्महत्या

पीहर पक्ष के मोर्चरी पर पहुंचने के बाद पीहर पक्ष ने विवाहिता के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विवाहिता के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण डीएसपी सरवण दास संत भी मौके पर पहुंचे और हर पक्ष के लोगों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद भी अपनी सहमति जताते हुए विवाहिता का पोस्टमार्टम करवाकर शव उठाया.

पढ़ें-जयपुर में सीवर चैंबर की खुदाई करते वक्त अचानक मिट्‌टी ढहने से मजदूर की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवा गुड़ा गांव की निवासी बेबी कंवर पत्नी सुमेर सिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके शव को मोर्चरी लाया गया और उसके पीहर पक्ष जो चवरली पिंडवाड़ा में रहता है, उसको सूचना दी गई. मौके पर मृतका का भाई अमर सिंह पुत्र दलपत सिंह पहुंचा और उसके साथ उसके परिजन भी पहुंचे.

उन्होंने मृतका के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया. मृतका के भाई अमर सिंह ने मृतका के पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करवाया है. काफी देर हंगामा चलने के बाद ग्रामीण डीएसपी श्रवण दास संत द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देने के बाद मृतका के भाई ने सब उठाने की सहमति जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details