पाली.जिले भर में सर्दी का सितम लगातार जारी है. पिछले 15 दिनों से पाली में चल रही शीतलहर के चलते पारा लगातार गिरता जा रहा है. सोमवार की बात करें तो सोमवार को मौसम विभाग की साइट के अनुसार न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
पाली में सर्दी का सितम... ऐसे में सोमवार का दिन लोगों के जनजीवन को काफी प्रभावित करता नजर आया. सुबह और शाम के समय लोग जल्द ही अपने घरों में दुबके नजर आए. वहीं लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा. अगर मौसम विभाग के साइट की मानें तो अगले कई दिनों तक पाली में सर्दी की स्थिति इसी तरह से बरकरार रहने वाली है. जिसके कारण लोगों के जनजीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ने वाला है.
पढ़ेंःकड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित, कोहरा बना वाहनचालकों के लिए परेशानी का सबब
बता दें, कि पिछले 15 दिनों से पाली में सर्दी की स्थिति इसी प्रकार से बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय और कश्मीर में बर्फबारी और वहां से बर्फानी हवाओं का रुख राजस्थान की तरफ होने से पाली में भी बर्फानी हवाओं का दौर चल रहा है. सोमवार को पाली में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फानी हवाएं चली.
इस कारण धूप में भी लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ. इस ठंड के चलते जिले में गलन भी काफी बढ़ चुकी है. इस बढ़ती गलन को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी लोगों के सेहत को लेकर काफी अलर्ट नजर आ रहा है.