राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह में हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी किए गए पुरस्कृत, यातायात नियमों के पालन की अपील की - Winner participant honored

पाली में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान यातायात नियमों के साथ ही अभियान के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

Road Safety Month in pali, Winner participant honored, नगर परिषद सभागार पाली में आयोजन, पाली समाचार
सड़क सुरक्षा माह के समापनपर विजयी प्रतिभागी सम्मानित

By

Published : Feb 17, 2021, 9:32 PM IST

पाली.पाली जिले में एक माह से चल रहे सड़क सुरक्षा माह का समापन बुधवार को हुआ. इस दौरान जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर जिले में दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सार्थक प्रयास जरूरी है.

पढ़ें:टूटे सभी रिकॉर्ड: देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल 'श्रीगंगानगर @ 100.07 रुपए/लीटर'

जिला कलेक्टर ने बुधवार को टाउन हाॅल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समापन समारोह में कहा कि सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले देशों में भारत भी गिना जाता है. भारत में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु औसत सबसे अधिक है. इसे कम करने के लिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता आवश्यक है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सरकार ने इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किया है. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में परिवहन, पुलिस, शिक्षा विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित करने के साथ छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया. इस दौरान डीएम ने विजेताओं को बधाई भी दी.

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि भारत में प्रति वर्ष 4 लाख 65 हजार सड़क दुर्घटनाएं दर्ज होती हैं. इसके अतिरिक्त दुर्घटनाओं में आपसी समझौता होने पर वे दर्ज नहीं होती है. प्रतिवर्ष एक लाख 50 हजार लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती है, जिसमें 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं की संख्या अधिक है. दुर्घटनाओं में मृतक के परिवार को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सड़क दुर्घटनाओं में घर-घर के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि विश्व में चीन सड़क दुर्घटनाओं में पहले स्थान पर था परंतु अब भारत आ गया है.

पढ़ें:जयपुर की मान्वी गौतम ने अखबारों से बनाई डॉल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

हमें सभी को यातायात नियमों की पालना करनी होगी एवं पाली जिले को माॅडल के रूप में प्रस्तुत करना होगा. कार्यक्रम के प्रारंभ में बालिका स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. इस अवसर पर इंस्पेक्टर दिनेश बोहरा, सुनिता जोनवाल सहित ट्रैफिक पुलिस, टोल प्लाजा के अधिकारी एवं छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. निबंध प्रतियोगिता में जनता, वाद-विवाद में कृष्णा स्लोगन में शिवरंजनी, जिंगल में श्रेया एवं हिना पटेल दल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया. इसके पश्चात द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को भी सम्मानित किया. जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे ने सभी को सड़क सुरक्षा के लिए नियमों की पालना की शपथ दिलाई.

जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे ने कहा कि जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 32वां सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. लगभग 4 हजार वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए गए. 18 जनवरी को ट्रैफिक पुलिस के साथ वाहन रैली का आयोजन किया गया. ब्लाॅक व जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सोजत रोड एवं जोधपुर रोड टोल प्लाजा पर यातायात नियमों की जानकारी के कार्यक्रम आयोजित हुए.

इन कार्यक्रमों में शिक्षा, पुलिस एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा. फिरोज खां को उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया. इस मौके पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारणा, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओपी मारू, जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश राठौड, दिनेश बोहरा, नरेश बोहरा, मीनाक्षी, बालिका स्कूल प्रिंसीपल सुनिता जोनवाल मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details