पाली.पाली जिले में एक माह से चल रहे सड़क सुरक्षा माह का समापन बुधवार को हुआ. इस दौरान जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर जिले में दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सार्थक प्रयास जरूरी है.
पढ़ें:टूटे सभी रिकॉर्ड: देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल 'श्रीगंगानगर @ 100.07 रुपए/लीटर'
जिला कलेक्टर ने बुधवार को टाउन हाॅल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समापन समारोह में कहा कि सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले देशों में भारत भी गिना जाता है. भारत में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु औसत सबसे अधिक है. इसे कम करने के लिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता आवश्यक है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सरकार ने इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किया है. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में परिवहन, पुलिस, शिक्षा विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित करने के साथ छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया. इस दौरान डीएम ने विजेताओं को बधाई भी दी.
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि भारत में प्रति वर्ष 4 लाख 65 हजार सड़क दुर्घटनाएं दर्ज होती हैं. इसके अतिरिक्त दुर्घटनाओं में आपसी समझौता होने पर वे दर्ज नहीं होती है. प्रतिवर्ष एक लाख 50 हजार लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती है, जिसमें 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं की संख्या अधिक है. दुर्घटनाओं में मृतक के परिवार को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सड़क दुर्घटनाओं में घर-घर के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि विश्व में चीन सड़क दुर्घटनाओं में पहले स्थान पर था परंतु अब भारत आ गया है.