पाली. जिले में लंबे समय से इंतजार कर रहे दिव्यांगों के बुधवार को सपनों को पंख लग गए. जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में स्वावलंबन फाउंडेशन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिले भर के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाने का कार्य शुरू किया गया है.
पाली में दिव्यांगों को लगाए जा रहे निशुल्क कृत्रिम अंग यह शिविर 22 जनवरी तक आयोजित होगा. जिसमें जिले भर के दिव्यांगों को अलग-अलग समय में आमंत्रित किया गया है. बुधवार को इस शिविर का आयोजन होने के बाद पहले दिन करीब 50 से ज्यादा दिव्यांगों को अलग-अलग कृत्रिम अंग लगाए गए. संस्था की ओर से सभी दिव्यांगों के लिए यह कृत्रिम अंग पूरी तरह से निशुल्क रखे गए हैं.
पढ़ें- पालीः मारवाड़ जंक्शन में दो मुंह वाले बछड़े का हुआ जन्म, लोग चढ़ा रहे चढ़ावा
आपको बता दें कि स्वावलंबन फाउंडेशन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से जिले भर में कई शिविरों का आयोजन होता है. जिनमें दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाने और उनके दस्तावेज तैयार करने के लिए पूरी तरह से सुविधा निशुल्क रखी जाती है. 1 वर्ष पूर्व इन संस्था की ओर से पाली जिला मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 1500 से ज्यादा दिव्यांगों को दस्तावेज तैयार कर उन्हें राहत प्रदान की गई थी. इसके साथ ही उस शिविर के दौरान कई दिव्यांगों को कृत्रिम अंग भी लगाए गए थे.
इस चरण को आगे चलाते हुए अब इन संस्थाओं की ओर से जिले भर के अलग-अलग हिस्सों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ताकि जो दिव्यांग जिला मुख्यालय पर ना पहुंच पाएं वे अपने नजदीकी शिविर में आकर राहत ले सकें.