राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

18 साल बड़े पति को नहीं चाहती थी पत्नी, भांजे के साथ मिलकर करवाई हत्या, गिरफ्तार

गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बाला गांव में 21 जनवरी को खेत में हुई एक व्यक्ति की हत्या का राज खुल गया है. मृतक की पत्नी और उसके भांजे ने ही मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और भांजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने की पत्नी की हत्या, Pali News
18 साल बड़े पति को नहीं चाहती थी पत्नी

By

Published : Jan 28, 2020, 5:01 PM IST

पाली. जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बाला गांव में 21 जनवरी को एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का खुलासा हो गया है. मृतक की पत्नी और भांजे ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के पीछे कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और भांजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

18 साल बड़े पति को नहीं चाहती थी पत्नी

इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को सबसे बड़ा कारण बताया गया है. मृतक की पत्नी और उसके भांजे के बीच प्रेम प्रसंग में मृतक रोड़ा बन रहा था. इसी कारण भांजे ने कुल्हाड़ी से अपने ही मामा की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और भांजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- डूंगरपुरः होटल मालिक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी फरार, ग्रामीणों ने एसपी से लगाई गुहार

पुलिस ने मामले में बताया कि मृतक की पत्नी उससे 18 साल छोटी थी. इसके कारण वह शुरू से ही उसे पसंद नहीं करती थी और पति-पत्नी दोनों अलग-अलग रहते थे. उन्होंने बताया कि इसी बीच मृतक की पत्नी का उसके भांजे के साथ प्रेम हो गया और इसी प्रेम प्रसंग के कारण दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को बुधाराम पुत्र लालाराम मीणा का शव उसके गांव वालों को उसके खेत में रक्तरंजित पड़ा मिला था. प्रथम दृष्टया में ही यह मामला हत्या का होने पर मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए. इस मामले में पुलिस ने छानबीन करने के बाद मृतक की पत्नी बीजू देवी और उसके भांजे कानेलाव निवासी प्रकाश मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की ओर से दोनों से पूछताछ करने पर दोनों के बीच अवैध संबंध होने का खुलासा हो गया. इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो इस वारदात का पूरा खुलासा हुआ.

भांजे ने कुल्हाड़ी से की मामा की हत्या

वारदात में सामने आया कि मृतक का भांजा और उसकी पत्नी दोनों आपस में शादी करना चाहते थे. इसके लिए मृतक को वे बड़ी बाधा समझ रहे थे. इसके कारण मृतक के भांजे प्रकाश मीणा ने उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना की रात आरोपी प्रकाश साइकिल से अपने मामा के पास पहुंचा था. उस समय उसने फोन शुरू कर अपनी मामी को वारदात की पूरी घटना को सुनाया था.

मृतक ने भांजे के सामने हाथ जोड़े, एक न सुनी

दोनों ने पूछताछ में बताया कि मृतक ने जीवनदान के लिए कई बार आरोपी के सामने हाथ जोड़े. लेकिन आरोपी ने एक न सुनी और कुल्हाड़ी से हमला करता रहा. मृतक के चिल्लाने की आवाज उसकी पत्नी फोन पर सुनती रही. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मंगलवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details