राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी ने पति की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया शव - पाली में हत्या

पाली के सादड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसका शव जमीन में गाड़ दिया. महिला के दामाद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. महिला ने पति के शव को फार्म हाउस में गाड़ दिया था. पुलिस ने शव को निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाया है और महिला को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.

husband murdered and buried, Pali murder news
पत्नी ने पति की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया शव

By

Published : Jun 2, 2020, 8:57 PM IST

बाली (पाली). जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा पति की हत्या कर उसके शव को जमीन में गाड़ने का मामला सामने आया है. मादा ग्राम में करीब 10-12 दिन पहले उदेश फार्म हाउस पर पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव फार्म की जमीन पर गाड़ दिया था. मामला तब खुला जब दामाद ससुराल आया. दामाद ने ससुर की तलाश की तो वो उसे नहीं मिले. ससुर के नहीं मिलने पर दामाद ने अपनी सास पर ससुर की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट पुलिस को प्रस्तुत की.

पत्नी ने पति की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया शव

मंगलवार को सीओ हिमांशु जांगिड़ एसएचओ गिरधर सिंह राठौड़ मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दामाद की रिपोर्ट पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया. जमीन में गड़ा शव निकालकर मेडिकल बोर्ड से मौके पर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की गई. सीओ हिमांशु जांगिड़ को अर्थण्डी थाना समदड़ी सिवाना निवासी 34 वर्षीय अशोक सिंह पुत्र जय सिंह राजपुरोहित ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि वह मादा निवासी हमेर सिंह पुत्र भोपाल सिंह राजपुरोहित की छोटी पुत्री रिंकू का पति है और सूरत से लॉकडाउन के दौरान गांव आया हुआ था.

करीब सप्ताह भर पहले उसकी सास कमला ने फोन करके बताया था कि उसके ससुर 6-7 दिन से घर नहीं आ रहे हैं. इस पर वह अपनी पत्नी के साथ 2-3 दिन पहले मादा आया और आसपास ससुर की तलाश की. जिनके नहीं मिलने पर दामाद और ग्रामीण प्रवीण सिंह ने सास कमला से पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि हमेर सिंह की हत्या कर शव फार्म हाउस पर गाड़ दिया है.

इस सूचना पर पुलिस ने देसूरी तहसीलदार माधोराम पुरोहित और परिजन की मौजूदगी में एंबुलेंस टीम के जितेन्द्र सिंह राठौड़, विमलपुरी, अशोक देवड़ा, मनोज दमामी की मदद से जमीन में दफन किया शव बाहर निकलवाया. पुलिस पूछताछ में पत्नी ने कुबूल किया है कि उसने पति को लोहे की रॉड से मारकर हत्या की थी और उसके शव को रजाई में लपेटकर जमींदोज कर दिया था. पुलिस ने पत्नी कमला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details