राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में मौसम का बदला मिजाज, झमाझम बारिश के बाद सर्दी का असर हुआ तेज

पाली में नवंबर महीने में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिले के रोहट, रानी सुरायता और नाना सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही कुछ इलाको में ओले भी गिरे.

पाली की खबर, rain in pali

By

Published : Nov 15, 2019, 9:51 AM IST

पाली.जिले में नवंबर माह में मौसम लगातार रंग बदल रहा है. गुरुवार दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया. पाली के रोहट, रानी सुरायता और नाना सहित कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. वहीं, नाना और सुरायता गांव में ओले भी गिरे.

पाली के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश

बता दें कि गुरुवार सवेरे से ही जिले में बादल छाए रहे. पाली शहर में रात को रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा. मौसम विभाग की साइट के अनुसार अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है.

वहीं, रायपुर क्षेत्र में दोपहर बाद आंधी के साथ तेज बारिश हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. जिससे पाली में भी सर्दी काफी बढ़ गई और लोगों की दिनचर्या में अचानक से बदलाव आ गया.

पढ़ें- पाली : तीसरे दिन मिला जवाई नहर में बहे दूसरे युवक का शव

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान में चक्रवती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अरब सागर से 5 से 6 किमी की ऊंचाई पर नमी वाली दक्षिण पश्चिम हवाएं इन हवाओं को बढ़ा रही है. इसके प्रभाव से पश्चिम राजस्थान के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि 16 नवंबर के बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और आस-पास आसमान भी साफ हो जाएगा.16 नवंबर से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के उत्तरी दिशा से आने वाली बर्फीली हवाओं से जिले में रात और सुबह के तापमान 5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details