पाली.जिले में नवंबर माह में मौसम लगातार रंग बदल रहा है. गुरुवार दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया. पाली के रोहट, रानी सुरायता और नाना सहित कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. वहीं, नाना और सुरायता गांव में ओले भी गिरे.
बता दें कि गुरुवार सवेरे से ही जिले में बादल छाए रहे. पाली शहर में रात को रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा. मौसम विभाग की साइट के अनुसार अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है.
वहीं, रायपुर क्षेत्र में दोपहर बाद आंधी के साथ तेज बारिश हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. जिससे पाली में भी सर्दी काफी बढ़ गई और लोगों की दिनचर्या में अचानक से बदलाव आ गया.