राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में बदला मौसम का मिजाज...झमाझम बारिश से लोगों को मिली उमस से राहत - rain in the district

पाली जिले में मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदला है. शनिवार सुबह से ही बादलों ने जिले भर में अपना डेरा जमाए रखा, जिस कारण से सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे. ऐसे में शनिवार दोपहर बाद पाली में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया.

Heavy rain in Pali district, relief from humidity, pali news

By

Published : Sep 21, 2019, 4:31 PM IST

पाली. जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. जिसके बाद शनिवार सुबह से ही बादलों ने जिले भर में अपना डेरा जमाए रखा. इस कारण से सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे.

पाली जिले में हुई झमाझम बारिश

पढ़ेंःपाली में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 16 घायल

गौरतलब है कि पाली में पिछले 10 दिनों से बारिश नही होने से उमस काफी बढ़ गई थी. उमस के कारण जिले में चर्म रोग के मरीज भी बढ़ चुके थे और लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था. लेकिन शनिवार को हुई बारिश के बाद में जिले भर में मौसम में ठंडक महसूस की गई. जिले के जैतारण, देसूरी, रानी, सोजत, मारवाड़ जंक्शन सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से किसानों के चेहरों पर भी रोनक आई, वहीं लोगों को भी उमस से राहत मिली. मौसम विभाग की माने तो पाली में अगले 24 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details