पाली. सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध से पाली जिले भर में सप्लाई होने वाले पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में अगले 2 दिनों तक पाली में जवाई बांध से आने वाले पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. इस पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद में जलदाय विभाग के अधिकारी उसे दुरुस्त करने में जुट चुके हैं लेकिन इसे ठीक होने में मंगलवार शाम तक का समय लगेगा.
जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सांडेराव बस स्टेशन के पास रामदेव मंदिर के निकट गुर्जर रही जवाई मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इसकी सूचना रविवार को अधिकारियों को मिली जिसके बाद जवाई बांध से वालों को रोककर इस पाइप लाइन में पानी बंद किया गया. पाइपलाइन काफी गहराई में होने से इसे खाली होने में पूरे 1 दिन का समय लगेगा, इसके चलते जब तक पाइप लाइन खाली नहीं हुई. अब तक अधिकारी उसमें किसी भी प्रकार का कार्य शुरू नहीं करवा पाए हैं. सोमवार को इस पाइप लाइन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू होगा, जो मंगलवार तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें.जोधपुर सेंट्रल जेल में मिला 3 मोबाइल, 2 चार्जर और 7 हीटर, एक कैदी के खिलाफ मामला दर्ज