सुमेरपुर (पाली).पश्चिम राजस्थान के सबसे बडे़ बांध से किसानों की सिंचाई के लिए जवाई बांध से तीसरी पाण का पानी नहर में छोड़ा गया. जिसमें सुमेरपुर में इस नहर के पानी से सिंचाई की जाएगी. साथ ही आहोर के 22 राजस्व गावों में इस नहर के पानी से सिंचाई की जाएगी.
रबी फसलों की सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से तीसरी पाण का पानी देने के लिए जवाई बांध के हवामहल की ओर बने नहर के गेट खोले गए. नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए तीसरी पाण का पानी छोड़ने पर किसानों में खुशी छा गई. किसानों के खेतों में यह पानी रविवार देर रात को पहुंचेगा. वहीं बाराबंदी भी इसी दिन से लागू होगी. इस बार किसानों को चार पाण में 3 हजार 350 एमसीएफटी पानी देने का निर्णय लिया गया था.