पाली.जिले में भारी बारिश होने से किसानों के खेतों में पानी भर चुका है, जिसके कारण किसान परेशान हैं. पानी ज्यादा भर जाने से किसानों के खेतों में दलदल की स्थित पैदा हो गई है. जिससे किसान अगले 6 माह तक खेतों में भरे पानी के चलते सिंचाई नहीं कर पाएंगे.
किसान ने क्या बताया
इस दौरान किसानों ने बताया कि एक समय जिले के सबसे बड़े जवाई बांध से सिंचाई का पानी मांगने के लिए किसानों को आंदोलन की धमकी देनी पड़ती थी, लेकिन वहीं वर्तमान में हेमावास बांध की बात करें तो बांध में पानी ओवर फ्लो हो चुका है. जिससे हेमावास गांव के सैकड़ों किसानों की जमीन अगले 6 माह तक सिंचाई के लिए उपयोगी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि वहां दलदल की स्थिति पैदा हो गई है.
पढ़ें. उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया