पाली. जिले में पंचायती राज चुनाव का दूसरा चरण पूरा हो चुका है. जिले में बुधवार को देसूरी, पाली और सोजत पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए शाम 5:00 बजे तक मतदान हुआ. शाम 5:00 बजे तक के पाली के इन तीनों पंचायत समिति के औसत मतदान 67. 69 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बता दें कि शाम 5:00 बजे तक इन तीन पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल 328557 मतदाताओं में से 222407 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. साथ ही पंचायत समिति के अनुसार देखें तो देसूरी पंचायत समिति में 63.45, पाली में 68. 88 प्रतिशत और सोजत पंचायत समिति में 69.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम 5:00 बजे तक मतदान परिसर में पहुंचे मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया जारी रही.
पाली में पंचायती राज चुनाव को लेकर स्थापित नियंत्रण कक्ष की जानकारी के अनुसार देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र की 24 पंचायतों के 108 मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे तक 7. 61 प्रतिशत मतदान, दोपहर 12 बजे तक यहां 26. 89 प्रतिशत मतदान, दोपहर 3 बजे तक 49.81 प्रतिशत, वहीं शाम को 5:00 बजे तक 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 62842 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.