राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में वोटर आईडी शिविर हुआ पूरा, 16 लाख हुए पाली के मतदाता - Voter ID camp in pali

पाली में मतदाताओं को वोटर आईडी बनाने का काम पूरा हो चुका है. जिले में 18 जनवरी तक हुए इस कार्य में अब मतदाताओं की संख्या बढ़कर 16 लाख पहुंच चुकी है.

pali news, rajasthan news, पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज
पाली में वोटर आईडी शिविर हुआ पूरा

By

Published : Jan 18, 2021, 5:57 PM IST

पाली.जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पाली में मतदाताओं को मत परिचय देने का काम पूरा हो चुका है. जिले में 18 जनवरी तक हुए इस कार्य में अब मतदाताओं की संख्या बढ़कर 16 लाख पहुंच चुकी है. अभी भी बताया जा रहा है कि कई नागरिक अपने वोटर आईडी से अभी भी वंचित हैं.

पाली में वोटर आईडी शिविर हुआ पूरा

जिन्हें अपनी वोटर आईडी बनवानी है और पाली में प्रवासियों को लेकर सबसे बड़ा संकट भी छाया हुआ है. प्रवासी कुछ ही दिनों के लिए पाली आते हैं और उसके बाद अपने रोजगार के सिलसिले में फिर से दूसरे प्रदेशों में लौट जाते हैं.

जिसके कारण उनकी वोटर आईडी अभी भी नहीं बन पा रही है. जिला निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि जिले में हो रहे नगर पालिका चुनाव के बाद फिर से मतदाताओं के परिचय पत्र बनाने का कार्य शुरू होगा. जिसके तहत सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी और अन्य अधिकारियों ने मीडिया से रूबरू होते हुए पाली में नए मतदाताओं के बारे में बताया.

पढ़ें:वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों पर डॉक्टरों ने कहा- डरने की जरूरत नहीं है, वैक्सीन एकदम सुरक्षित है

उन्होंने बताया कि पाली में अब तक 16 लाख 70 हजार 522 मतदाता हो चुके हैं. यह आंकड़ा 18 जनवरी तक का है, इसके तहत जैतारण विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 90 हजार 181, सोजत विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 31 हजार 420, पाली विधानसभा में 2 लाख 61 हजार 637, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 78 हजार 632, बाली विधानसभा में 3 लाख 15 हजार 782 और बाली विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 92 हजार 870 मतदाता हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details