राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी - गुड़ा हिंदू गांव में पानी की समस्या

पाली जिले के पाचेटीया ग्राम पंचायत के गुड़ा हिंदू गांव में पिछले 2 महीने से लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं. सरकार की ओर से गांव में जीएलआर टांका तो बनवा दिया गया है, लेकिन वह खाली पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही पानी की समस्या हल नहीं हुई तो उपखंड पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

drinking water supply in Pali, water problem in Guda Hindu village
पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

By

Published : Jun 7, 2021, 9:52 AM IST

मारवाड जंक्शन (पाली). जिले में प्रचंड गर्मी का दौर अभी चल रहा है. मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के आसपास के गांव के अंदर पेयजल की समस्या से लोगों के गले सुखाने लग चुकी है. ऐसा ही वाकया पाचेटीया ग्राम पंचायत के गुड़ा हिंदू गांव में देखने को मिला. जहां 50 से 60 घरों की बस्ती में हर वर्ग के लोग रह रहे हैं. इस गांव में लगभग, पिछले 2 महीनों से पानी की समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशान हैं.

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

सरकार ने गांव में पाने के पानी के लिए जीएलआर टांका तो बना दिया है, लेकिन पानी के अभाव में वह भी खाली पड़ा है. जिससे पूरे गांव वालों की जलापूर्ति होती थी, लेकिन पिछले 2 माह से इस टांके में पानी नहीं आ रहा है. जिससे जलापूर्ति ही पूरी तरीके से बंद हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव के पेयजल के लिए एकमात्र हैंडपंप का सहारा है. वह भी एक लगभग 1 किलोमीटर दूर होने के कारण ग्रामीण दुखी और बेबस दिखते हैं. यहां तक कि पानी लेने के लिए भी ग्रामीण महिलाओं को दो-दो घंटे तक खाली बर्तन लेकर लाइन लगाकर खड़ा रहना पड़ता है.

पढ़ें-पटवारी भर्ती : अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय रोजगार संघ ने मंत्री हरीश चौधरी को सौंपा मांग पत्र

ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग और प्रशासन को कई बार अवगत करवाया, लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती. इस तपती धूप और गर्मी में पेयजल पानी की समस्या खड़ी हो चुकी है. भीषण गर्मी में, पानी के लिए हम क्या करेंगे. गांव के समस्त ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. प्रशासन को एवं जलदाय विभाग ने समय रहते इस समस्या समाधान नहीं निकाला तो उपखंड पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details