जैतारण (पाली).जिले के रायपुर उपखण्ड के सेन्दड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव केसरपुरा में अतिक्रमियों ने श्मशान घाट पर अतिक्रमण कर काटों का बाड़ा बना लिया है. जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
पालीः श्मशान घाट पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में रोष, उप तहसीलदार को ज्ञापन सौंप की हटाने की मांग
जैतारण की सेन्दड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव केसरपुरा में स्थित श्मशान घाट पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने उप तहसील कार्यालय सेंदड़ा में उप तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
जिसको लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की. सेन्दड़ा उप तहसील में उपस्थित होकर उप तहसीलदार के नाम अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया कि खसरा नंबर 490 और 491 में श्मशान घाट और कुछ अधिकारियों ने कांटो की बाड़ और पत्थर डाल दिए हैं और मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहे हैं.
पढ़ें-पाली: 59 नए कोरोना केस आए सामने, 1 मरीज की मौत
वहीं, उप तहसीलदार के मौके पर मौजूद नहीं होने पर उनके नाम का ज्ञापन वरिष्ठ लिपिक दिलीप कुमार को सौंपा गया. ग्रामीणों ने श्मशान घाट पर हुए अतिक्रमण को अति शीघ्र हटाने की मांग की हैं. इस दौरान पूर्व सरपंच शंकर लाल कटारिया, हुक्म सिंह, भंवर सिंह सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे.