ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः 4 सालों से ग्रामीण पी रहे गंदा पानी, प्रशासन को नहीं कोई सुध - पाली मारवाड़ जंक्शन खबर

मारवाड़ जंक्शन का फुलिया एक ऐसा गांव है जो बीते 4 साल से गंदा पानी पीने को मजबूर है. 4 साल पहले गांव में बना जलदाय विभाग का टाका ऊपर से फूट गया था. ग्रामीणों के विरोध करने जलदाय विभाग की ओर से टांके की छत को हटा दिया गया. तब से लगाकर आज तक इसको ढका नहीं गया था. जिसके चलते रविवार को ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर एक प्लास्टिक का तिरपाल टांके पर बिछाया.

ग्रामीण पी रहे गंदा पानी, Villagers drinking dirty water
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 7:13 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). उपखंड से 20 किलोमीटर दूर मांडा ग्राम पंचायत का फुलिया में रह रहे ग्रामीण पिछले 4 सालों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार 4 साल पहले गांव में बना जलदाय विभाग का टाका ऊपर से फूट गया था. जिसके बाद ग्रामीणों के विरोध पर प्रशासन की ओर से उसकी छत को हटा दिया गया. अब चार साल बाद भी इस टांके की छत खुली की खुली ही है.

4 सालों से ग्रामीण पी रहे गंदा पानी

आज हालात ये हैं कि इस टांके में जानवर और पक्षी गिरते हैं और पानी गंदा होता है. जिसके कारण गांव में बीमारियां फैलती हैं. वहीं इतनी दुशवारियों के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली रही है. जिसके बाद मजबूरन ग्रामीणों ने रविवार को घर-घर से चंदा एकत्र कर, एक प्लास्टिक का तिरपाल टांके पर बिछाया.

बता दें कि 500 घरों की आबादी वाले इस गांव की जलापूर्ति इसी टांके से होती है. वहीं जानकारी के अनुसार मारवाड़ में असंख्य डेंगू के मरीज पाए गए हैं. फिर भी प्रशासन इस खुले पड़े टांके की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके कारण मजबूरन ग्रामीणों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है.

पढ़ें: अजमेर: अधिवक्ता से ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, 40 हजार का लगा चूना

राजस्थान शिक्षक संघ में हुए कार्यकारिणी के चुनाव

मारवाड़ जंक्शन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान शिक्षक संघ की राष्ट्रीय उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन और कार्यकारिणी के चुनाव हुए. इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई.

राजस्थान शिक्षक संघ में हुए कार्यकारिणी के चुनाव

वहीं इसमें चुनाव अधिकारी जिला अध्यक्ष भंवर सिंह भामसा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र हल्दानिया, और सभा अध्यक्ष देवी सिंह राठौड़ उपस्थित रहे.

पढे़ं: डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए Bouncer नहीं Ex serviceman को किया जाए तैनात : कालीचरण सराफ

इसके बाद सभा अध्यक्ष महेश कुमार जवड़ा, सभा अध्यक्ष परमेश्वर सिंह और प्रवीण मालवीय, अध्यक्ष गोविंद नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमेर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार मोबारसा, मंत्री पुनाराम बाल वंशी, महिला मंत्री संतोष चौधरी, द्वितीय वेतन श्रंखला प्रतिनिधि घीसा राम, संस्कृत शिक्षा शिक्षक महेश कुमार, प्रबोधक प्रवीण गुर्जर और निजी शिक्षण संस्थान प्रतिनिधि मांगीलाल, को निर्वाचित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details