पाली. कोतवाली पुलिस के हाथ एक शातिर ठग लगा है. शातिर ने पाली शहर के कई लोगों को लाखों का चूना लगाया है. जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया और इसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह राजस्थान का कुख्यात ठग है और कई जिलों की पुलिस को इसकी तलाश थी.
पुलिस ने गिरफ्तार किया शातिर ठग यह ठग लोगों को अपने बातों में फंसाकर असली चांदी दिखाकर नकली चांदी बेच देता था. पाली के कई लोगों के साथ इस ठग ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. जब इस मामले को लेकर कई लोगों ने थाने में मामला दर्ज करवाया, तो उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और इसको बनासकांठा से गिरफ्तार कर कोतवाली थाने लेकर आई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाली के पल्लीवालों का बास में रहने वाले ओम प्रकाश मेहता के साथ मूलतः जालोर जिले के दुवरिया निवासी देवीलाल उर्फ दिनेश ने खुद को होलसेल चांदी का व्यापारी बताते हुए अपने पास से 11 किलोग्राम चांदी देकर 8 किलोग्राम असली चांदी ठगी की थी. आरोपी गुजरात के बनासकांठा जिले के पथवाड़ा गांव में गोविंद रेजिडेंसी में रहता है.
पढ़ेंःफर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद
इस बारे में जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी गौतम जैन की अगुवाई में धान मंडी चौकी प्रभारी मालाराम बिश्नोई की अगुवाई में विशेष पुलिस दल बनाकर गुजरात भेजा गया. वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर पाली लाया गया है. आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल महेश कुमार, जितेंद्र महिला कांस्टेबल कौशल्या और महिपाल का सहयोग रहा.