राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी के वाहन बरामद - vehicle thief gang

पाली के सांडेराव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. क्षेत्र में बढ़ रही चार पहिया वाहन चोरी की वारदातों के बाद सतर्क हुई पुलिस ने एक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है.

वाहन चोर गिरोह  चोरी का वाहन बरामद  पाली न्यूज  क्राइम इन पाली  crime in pali  Pali News  vehicle thief gang  stolen vehicle recovered
चोरी के वाहन बरामद

By

Published : Jun 7, 2021, 7:22 PM IST

पाली.सांडेराव पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. क्षेत्र में बढ़ रही चार पहिया वाहन चोरी की वारदातों के बाद सतर्क हुई पुलिस ने एक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी के वाहन भी बरामद किए गए हैं.

थाना प्रभारी, हमीर सिंह का बयान...

बताया जा रहा है, इस चोर गिरोह के बदमाशों ने बाड़मेर क्षेत्र में कई वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पाली के अलावा इस गिरोह ने बाड़मेर क्षेत्र में पांच वारदातों को करना भी कबूल किया है.

यह भी पढ़ें:अय्याशी और मौज-मस्ती के लिए 4 दोस्तों ने लूटा पेट्रोल पंप, गिरफ्तार

सांडेराव पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 जून को ढोला गांव निवासी अशोक मेवाड़ा के घर के आगे से उसकी कार चोरी हो गई थी. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने बायतु जिला बाड़मेर निवासी गिरधारी पुत्र अचला राम जाट और गिड़ा जिला बाड़मेर निवासी धर्माराम पुत्र नैनाराम जाट को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदातों को कबूल किया है. साथ ही बाड़मेर क्षेत्र में पांच वाहन चोरी की वारदात भी कबूल की है. पुलिस ने इस संबंध में बाड़मेर पुलिस को भी सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details