राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश...3 गिरफ्तार, 10 वाहन बरामद - पाली में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

पाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राज्यस्तरीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 10 चौपहिया वाहन भी बरामद किए हैं.

पाली में वाहन चोर गैंग गिरफ्तार, Vehicle thief gang arrested in Pali
पाली में वाहन चोर गैंग गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2020, 8:54 AM IST

पाली.जिले के रायपुर थाने में पुलिस ने राज्यस्तरीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 10 चौपहिया वाहन बरामद किए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस के हत्थे चढ़े इस चोर गिरोह के सभी सदस्य युवा हैं. जिनकी उम्र 21 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है.

पाली में वाहन चोर गैंग गिरफ्तार

इन युवाओं द्वारा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बोलेरो गाड़ी को चोरी किया जा रहा था. पुलिस की पहली पूछताछ में इन युवाओं द्वारा अजमेर, राजसमंद, पाली और ब्यावर के कई क्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदातों को कबूल किया है. रायपुर पुलिस ने बताया कि 2 दिसंबर को थाना क्षेत्र के दीपावास गांव निवासी लक्ष्मण सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रिपोर्ट में उसने अपने घर के आगे से बोलेरो गाड़ी चोरी होने की बात बताई. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बगड़ी थाना क्षेत्र के खोडिया गांव निवासी विजय सिंह को हिरासत में लिया. विजय सिंह से पूछताछ में उसने उसके साथ उसके दो अन्य साथी जैतारण के बागीवाड़ा निवासी हनुमान जाट और सोजत सिटी निवासी जगदीश जाट के साथ क्षेत्र में वाहन चोरी करने की वारदातों को कबूल किया.

पढे़ं-बाइकसवार बदमाशों ने कारोबारी की कार का कांच तोड़कर 2 लाख रुपए उड़ाए

विजय सिंह द्वारा सभी वाहनों को चोरी करने के बाद रायपुर क्षेत्र में फैले अरावली के जंगल में उन्हें छुपा दिया करते थे. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 10 चौपहिया वाहन बरामद किया है. पुलिस ने यह भी बताया है कि विजय सिंह आदतन वाहन चोर है. 4 माह पहले ही वाहन चोरी के आरोप में जेल से बाहर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details