पाली.सीएए के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह शहर में वाहन रैली निकाली. यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनता को सीएए को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
करीब एक घंटे तक चली इस रैली में सौ से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनता से संपर्क किया. इस रैली में नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, तीनों मंडल के अध्यक्ष, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, कुसुम सोनी सहित कई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सीएए के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली वाहन रैली बताया जा रहा है कि भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षों को सीएए के समर्थन में वाहन रैली निकालने और लोगों को सीए के बारे में पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए गए थे. जिसके चलते जिले में अलग-अलग स्थानों पर लगातार भाजपा के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पाली में तीनों मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में यह वाहन रैली निकाली गई.
यह भी पढ़ें-पाली : नेशनल हाइवे पर हादसे के बाद ट्रक में लगी आग, चालक की मौके पर मौत
इस वाहन रैली से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पा मार्ग पर एक बैठक का भी आयोजन किया. जिसमें आम जनता को समझाने के लिए अलग-अलग पंपलेट तैयार की गई.