राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेहड़ा बांध का निरीक्षण करने पहुंची प्रदूषण नियंत्रण मंडल की चेयरमैन वीनू गुप्ता - Rajasthan News

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की चेयरमैन बनने के बाद वीनू गुप्ता गुरुवार को पहली बार एक दिवसीय दौरे पर पाली आईं. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सीधे रोहट क्षेत्र की बांडी नदी का निरीक्षण किया. उन्होंने बांडी नदी में बह रहे तेजाबी पानी को देखकर हैरत जताई और उसके बाद नेहड़ा बांध की स्थिति को भी देखा.

Chairman of Pollution Control Board, राजस्थान समाचार
वीनू गुप्ता ने किया नेहड़ा बांध का निरीक्षण

By

Published : Feb 26, 2021, 11:08 AM IST

पाली. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की चेयरमैन बनने के बाद वीनू गुप्ता गुरुवार को पहली बार एक दिवसीय दौरे पर पाली आईं. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सीधे रोहट क्षेत्र की बांडी नदी का निरीक्षण किया. उन्होंने बांडी नदी में बह रहे तेजाबी पानी को देखकर हैरत जताई और उसके बाद नेहड़ा बांध की स्थिति को भी देखा.

वीनू गुप्ता ने किया नेहड़ा बांध का निरीक्षण

उन्होंने नेहड़ा बांध क्षेत्र में करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चलकर बांध की हर एक स्थिति को देखा. उनके आने की सूचना मिलने के बाद नेहड़ा बांध पर सैकड़ों किसान भी इकट्ठा हो गए. किसानों ने गुप्ता से कहा कि सब देखने के लिए आ रहे हैं, कोई सुधार नहीं हो रहा. फैक्ट्रियों से निकले तेजाबी पानी से जमीन बंजर हो रही है. इस पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्लान शुरू हो गया है. इस पर उन्होंने कहा कि 3 महीने का वक्त दो सब ठीक हो जाएगा. यहां से वह सीधे ट्रीटमेंट प्लांटों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश में यह कैसी कानून व्यवस्था है, RSS कार्यकर्ताओं पर हमले रोकिए मुख्यमंत्री जीः सतीश पूनिया

चेयरमैन ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ प्लान नंबर 6 में प्रदूषित पानी के ट्रीट करने के तरीके को देखा और उसके बाद जेडएलडी का डेमो भी देखा. करीब 1 घंटे तक यहां निरीक्षण करने के बाद वे सीईटीपी प्लांट 1 और 2 के कार्यालय पहुंचे, जहां सीईटीपी की ओर से इकाईयों से लिए जाने वाले प्रदूषित पानी को लेकर तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details