पाली. महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन पाली की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को राजकीय बालिया बालिका सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में ड्राइंग, पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सहायक निदेशक शभागीरथ ने बताया कि कविता प्रतियोगिता में 12 बालिकाओं, पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में 16 बालिकाओं ने भाग लिया. कविता में प्रथम सेठ मुकुनचंद बालिया विद्यालय की विद्या मिश्रा, द्वितीय मिल एरिया बालिका विद्यालय की दिव्या गोयल, तृतीय राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय पुनायता की उमा व मिल एरिया विद्यालय की तृप्ति व्यास रही.
ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम बालिका विद्यालय मिल एरिया की दिव्या चौहा, द्वितीय मुकुनचंद बालिया विद्यालय की दिव्या पंवार, तृतीय मिल एरिया विद्यालय की ज्योति व निर्मला रही. निर्णायक की भूमिका इन्दु शर्मा, संगीता कपूर, जयनारायण कडे़चा, पुष्पा परिहार ने निभाई. प्रतियोगिता में महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक द्रोपदी भण्डारी, प्रगति रामावत ने सहयोग किया.