राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का होगा टीकाकरण, खसरा-रूबेला बीमारी से मिलेगी निजात - mbkko

बच्चों में होने वाली दो गंभीर बीमारी खसरा और रूबेला से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान के रूप में टीकाकरण किया जायेगा. इस दौरान जिले के 9 माह से लेकर 15 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को टीके लगए जाएंगे. 22 जुलाई से शुरू हो रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत पाली जिले में 6 लाख बच्चों को टीके लगाए जाएंगे.

15 वर्ष तक के सभी बच्चों का होगा टीकाकरण

By

Published : Jul 18, 2019, 8:24 PM IST

पाली. जिले में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अपने बच्चों को हर हाल में यह टीका लगवाएं ताकि बच्चों को खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों से बचाया जा सके. गुरुवार को जिला कलेक्टर दिनेशचंद जैन ने बताया कि टीकाकरण अभियान 22 जुलाई से शुरू होकर 5 सप्ताह तक चलेगा. इस अभियान को लेकर पाली के 6 लाख 73 हजार 622 बच्चों को चिन्हित किया गया है.

15 वर्ष तक के सभी बच्चों का होगा टीकाकरण

यह अभियान जिले की 2886 स्कूलों में होगा. इसमे 1767 सरकारी और 1119 निजी स्कूलों में होगा. इस अभियान को जिले में तीन चरणों मे पूरा किया जाएगा. इसको लेकर पाली में चिकित्सा विभाग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं. इसको लेकर पाली जिला कलक्टर दिनेश चंद्र जैन ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details