राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'तुम्हारे घर में करोड़ों का सोना गड़ा है'...और महिला से हड़प लिए 45 लाख रुपये, मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार - rajasthan news

भोले-भाले लोगों को उनके घरों की जमीनों में पुराना धन गड़ा होने का झांसा देकर उनके पैसे ऐंठने व ऐसी महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोपियों को सोजत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लोगों को इस तरह से ठगने वाले 'बाबा' और उसके दो साथियों को सोजत पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है. इस बाबा यानी साजिद सिद्दीकी के खिलाफ पाली जिले के सिरियारी, मारवाड़ जंक्शन और फालना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं.

used to cheat people in the name of tantra mantra
बाबा यानी साजिद सिद्दीकी

By

Published : Mar 3, 2021, 9:23 AM IST

पाली. तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले मुख्य आरोपी सहित उसके साथियों को पुलिस ने धर दबोचा है. सोजत के डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को उसी सिरियारी थाने में एक महिला ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके घर में सोना गड़ा होने की बात कहकर दो वर्षों में आरोपियों ने उससे करीब 45 लाख रुपये हड़प लिए.

तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वालों को पुलिस ने दबोचा...

खुद को रोशन बाबा कहने वाले आरोपी साजिद सिद्दकी व उसके साथी राजू मेघवाल ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सोजत पुलिस की ओर से विशेष टीम बनाई गई. टीम ने आरोपी बिहार के मुबारक पूरा निवासी रोशन बाबा उर्फ साजिद सिद्दीकी पुत्र सालेह अख्तर को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके साथी राणावास निवासी राजू मेघवाल व हिम्मतनगर खेरवा निवासी आरिफ पुत्र बाबू खान कुरैशी को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस द्वारा इस बाबा और उसके साथियों से इनकी अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन बाबा और इस गिरोह को गिरफ्तार करने के बाद इन से ठगे कई लोग पुलिस के सामने आए हैं.

पढ़ें :भीषण सड़क हादसा...दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत

पुलिस ने बताया कि यह सभी बदमाश विधवा व अकेली रहने वाली महिलाओं को ही अपना शिकार बनाते थे. पीड़िता को भी उन्होंने इसी प्रकार से शिकार बनाया था. पीड़िता को सबसे पहले राजू मेघवाल ने बाबा से मिलवाया और उसके घर में 10 करोड़ का सोना दबा होने की बात कही. उसके बातों के झांसे में आकर महिला ने तीन साल में धीरे-धीरे कर उन्हें 45 लाख रुपये दे दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details