राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 16 घायल - pali news

पाली में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. हुआ यूं कि एक निजी बस जोधपुर की तरफ जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं बस में सवार करीब 16 यात्री घायल हो गए है, जिनका इलाज बांगड़ अस्पताल में चल रहा है.

pali news, पाली न्यूज, सड़क हादसा, road accident

By

Published : Sep 21, 2019, 1:04 PM IST

पाली.जिले के रानी थाना क्षेत्र के डुथारिया गांव में शनिवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार लगभग 16 यात्रियों को चोट आई. जिसमें से पांच यात्रियों को उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल लाया गया.

अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस

इस मामले की सूचना मिलते ही सोमेश्वर पुलिस चौकी से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने सभी घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया और बस को रोड के एक तरफ कर यातायात को सुचारू करवाया.

पढ़े: राजस्व अधिकारियों के वर्तमान कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल...जयपुर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ से यात्रियों को लेकर एक निजी बस जोधपुर की तरफ जा रही थी. अचानक रानी थाना क्षेत्र के दुथारिया गांव के मोड को क्रॉस करते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पांच यात्रियों को गंभीर चोट आई है. जिन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details