पाली.जिले के रोहट थाना क्षेत्र के खुटानी गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को एक चाचा ने अपनी ही भतीजी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ये खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो में अपनी जमीनी विवाद को लेकर पहले चाचा और भतीजी के बीच बहस हुई. देखते ही देखते चाचा ने लाठी से भतीजी की सड़क पर ही बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान भतीजी मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन चाचा उसे बेरहमी से पीटता रहा. वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद रोहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने लेकर गई है.