राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के सुमेरपुर से होकर गुजरने वाली जवाई नहर में 2 युवक डूबे, 1 का मिला शव एक की तलाश जारी - sumerpur latest news

पाली के सुमेरपुर में नेतरा के समीप जवाई नहर में मंगलवार देर शाम दो युवकों के डूबने की खबर मिली. वहीं, एक युवक का शव करीब 10 किमी दूर गोगरा माइनर के पास मिला और दूसरे युवक की तलाश जारी है.

पाली की खबर, sumerpur latest news

By

Published : Nov 13, 2019, 12:41 PM IST

सुमेरपुर (पाली).जिले के नेतरा के समीप से गुजरने वाली जवाई नहर में मंगलवार देर शाम दो युवक डूब गए. रात करीब सवा बारह बजे एक युवक का शव करीब दस किमी दूर गोगरा माइनर के पास मिला. बता दें कि मृतक की पहचान दिनेश कुमार देवाराम निवासी कोलीवाड़ा के रूप में हुई है.

पाली के सुमेरपुर से गुजरने वाली नहर में मिला शव

जानकारी के अनुसार नेतरा के समीप से गुजरने वाली जवाई नहर में मंगलवार देर शाम दो युवकों के डूबने और नहर के पास ही एक बाइक, कपड़े, जूते और मोबाइल मिले. इससे यह पुख्ता हो गया कि युवक नहर में गिरे हैं. इस पर पुलिस के साथ युवकों के रिश्तेदारों ने भी उनकी काफी तलाश की. लेकिन, दोनेां युवक नहीं मिले. पुलिस ने नहर के आसपास किसानों को भी युवकों के डूबने की सूचना दी. रात सवा बारह बजे घटना स्थल से करीब 10 किमी दूर गोगरा माइनर पर कुछ किसानों ने एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने मृतक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें- बारातियों को छोड़ने आई बस में लगी आग

बताया जा रहा है कि कोलीवाड़ा निवासी देवेंद्र कुमार और दिनेश कुमार दोनों नेतरा में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. मंगलवार शाम दोनों युवक नहर में नहाने उतरे और यह हादसा हो गया. इस बीच घटना की सूचना पर विधायक जोराराम कुमावत भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मामले को लेकर जानकारी ली. वहीं, दूसरे युवक देवेंद्र कुमार की तलाश में भी देर रात तक पुलिस का सर्च आपरेशन जारी था, लेकिन अंधेरे की वजह से उसका सुराग नहीं मिल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details