राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोने की चेन चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

पाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोने की चेन चोरी करने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां महिलाओं ने कथा स्थल से चेन चोरी करने की वारदात कबूल की है.

सोने की चेन चोरी करने वाली गिरफ्तार, Arrested for stealing gold chains in pali
सोने की चेन चोरी करने वाली गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2021, 6:43 PM IST

पाली.शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र सीमा में आने वाली नागा बाबा बगीची में कथा स्थल से दो महिलाओं के गले में पहनी सोने की चेन चोरी करने के मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है. इन महिलाओं ने कथा स्थल से महिलाओं की चेन चोरी करने की वारदात कबूल की है.

सोने की चेन चोरी करने वाली गिरफ्तार

पुलिस की ओर से इन दोनों महिलाओं को रोहट थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान रोहट थाना प्रभारी की ओर से हिरासत में लिया गया है. जिसके बाद औद्योगिक थाना क्षेत्र के मिल गेट चौकी पुलिस उन्हे चौकी में लेकर आई है.

औद्योगिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नागा बाबा बगीची में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान प्रसाद वितरण के समय महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान कलावती और कन्यदेवी की अज्ञात महिलाओं ने झपट्टा मारकर सोने की चैन चुरा ली थी. महिलाओं ने चिल्लाते हुए लोगों को इकट्ठा किया और उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत प्रभाव से नागा बाबा बगीची के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिस पर पुलिस को संदिग्ध महिलाएं नजर आई. जिनके फोटो और वीडियो पुलिस की ओर से तुरंत ही सभी थानों में भिजवाए गए और पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाने और अलर्ट करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-मातृकुंडिया किसान सम्मेलन : महापंचायत बहाना, हकीकत में कांग्रेस की मेवाड़ की 3 विधानसभा सीटों पर निशाना

नतीजा यह रहा कि गुरुवार देर शाम को रोहट थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी किए गए इन दोनों संदिग्ध महिलाओं के हुलिए के महिलाओं को हिरासत में लिया और औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना दी. शुक्रवार दोपहर को इन दोनों महिलाओं को मिल गेट पुलिस चौकी लाया गया. जहां पूछताछ में इन दोनों ने चयन चोरी करने की वारदात को कबूल किया है. हालांकि इनके पास से सोने की चेन पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. अब पुलिस इन महिलाओं से इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में और वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details