सुमेरपुर (पाली).जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में स्थित नेतरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की दोपहर दो ट्रेलरों की आमने-सामने से भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में दोनों वाहनों में आग लग गई. सूचना मिलने पर सुमेरपुर और शिवगंज से तीन दमकलों ने मौके पर पहुंच समय रहते आग पर काबू पा लिया. वहीं, दोनों वाहन चालकों ने कूद कर अपनी जान बचाई. फिलहाल, दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय अस्पताल सुमेरपुर ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार दोपहर कांडला से केमिकल बैग से भरा ट्रेलर नंबर एचआर 63 डी 7007 राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुमेरपुर से नेतरा की ओर जा रहा था. नेतरा से पहले दूसरी साइड में पेट्रोल पंप पर पंहुचने के लिए ट्रेलर चालक ने गलत दिशा में वाहन को डाल दिया. इसी बीच सांडेराव साइड से शक्कर से भरा ट्रेलर नंबर आरजे 05 जीबी 6261 अपनी साइड में चलता हुआ सुमेरपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान दोनों वाहनों में जोरदार भिडंत हो गई.