पाली.रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से लिलांबा गांव के पास नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान दो युवक बाइक लेकर जा रहे थे. पुलिस ने रोक कर उनसे पूछताछ की तो वह घबरा गए. जब पुलिस ने उनके बैग की जांच की तो उनके पास से डेढ़ लिटर अफीम का दूध बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख बताई जा रही है.
पाली : दो लाख के अफीम दूध के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पाली से गुजर रहे नेशनल हाईवे और आस-पास के छोटे रास्तों पर तस्करी के मामले खासे बढ़ चुके हैं. रायपुर पुलिस ने एक ऐसा ही मामला पकड़ा है, जिसमें करीब डेढ़ लीटर अफीम दूध के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
2 लाख के अफीम दूध के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
पढ़ें:वीडियो वायरल: पुलिस के साथ मारपीट और अभद्रता
पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के पिपलिया रावजी निवासी अर्जुन सोनी पुत्र दिनेश सोनी व राहुल पुत्र गोपाल कृष्ण ब्राह्मण को गिरफ्तार किया है. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों को यह अफीम कुशालपुरा गांव के पास किसी को देनी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि इन दोनों युवकों के खिलाफ पहले कोई भी आपराधिक मामला नहीं है.