राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : दो लाख के अफीम दूध के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - rajasthan news

पाली से गुजर रहे नेशनल हाईवे और आस-पास के छोटे रास्तों पर तस्करी के मामले खासे बढ़ चुके हैं. रायपुर पुलिस ने एक ऐसा ही मामला पकड़ा है, जिसमें करीब डेढ़ लीटर अफीम दूध के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

पाली न्यूज, पाली में अफीम दूध तस्कर गिरफ्तार, pali news
2 लाख के अफीम दूध के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2021, 2:30 PM IST

पाली.रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से लिलांबा गांव के पास नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान दो युवक बाइक लेकर जा रहे थे. पुलिस ने रोक कर उनसे पूछताछ की तो वह घबरा गए. जब पुलिस ने उनके बैग की जांच की तो उनके पास से डेढ़ लिटर अफीम का दूध बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख बताई जा रही है.

पढ़ें:वीडियो वायरल: पुलिस के साथ मारपीट और अभद्रता

पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के पिपलिया रावजी निवासी अर्जुन सोनी पुत्र दिनेश सोनी व राहुल पुत्र गोपाल कृष्ण ब्राह्मण को गिरफ्तार किया है. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों को यह अफीम कुशालपुरा गांव के पास किसी को देनी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि इन दोनों युवकों के खिलाफ पहले कोई भी आपराधिक मामला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details