राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः 56 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - डोडा पोस्त चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

पाली के जैतारण में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 56 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त चूरा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त किया है.

Smuggler arrested with doda pop, डोडा पोस्त चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार
डोडा पोस्त चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 15, 2020, 8:44 PM IST

जैतारण (पाली). क्षेत्र में सेन्दड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में जिले की रास, रायपुर और सेन्दड़ा पुलिस ने अलग-अलग डोडा पोस्त बरामदगी की कार्रवाई की है.

थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 162 के धौलिया सरहद पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाने का इशारा किया, तो कार भागने लगा. ऐसे में पुलिस ने पीछाकर कार को जब्त किया. साथ ही मौके से अशोक चौधरी और सुखदेव उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कार से प्लास्टिक के कट्टों से 56 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त भी बरामद किया है.

पढ़ेंःपुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण, सफाई कर्मचारियों को मिठाई देकर की हौसला अफजाई

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच रास थाना प्रभारी सुरेन्द कुमार कर रहे हैं. पाली जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, वृताधिकारी जैतारण सुरेश कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई, एएसआई अन्नाराम, कांस्टेबल वीरेंद्र मुंडेल, किशनाराम, सुल्तान सिंह, भंवरलाल, श्रवण कुमार, राकेश कुमार, अमरचंद की भूमिका अहम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details