मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को खिवाड़ा थाना पुलिस ने बाइक पर रामदेवजी की ध्वजा लगाकर जा रहे दो बाइक सवारों के कब्जे से अफीम का दूध बरामद किया. जानकारी के अनुसार इन दिनों रामदेवरा दर्शन के लिए जातरू पैदल और बाइक पर हजारों की संख्या में जा रहे हैं तो तस्कर भी उसका भरपूर फायदा ले रहे हैं. बाइक पर रामदेव जी की ध्वजा लगाकर उसके आर में तस्करी भी कर रहे हैं.
थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि एसपी पाली आनंद शर्मा, एएसपी बाली बृजेश सोनी, और पुलिस उपाधीक्षक बाली हिमांशु शर्मा के निर्देशानुसार अवैध डोडा पोस्ट एवं अफीम की तस्करी रोकने के प्रयास लगातार किए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पनोता नया गांव की तरफ पुलिस लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई और गश्त कर रही थी. तभी पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी.