मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ जंक्शन इलाके में बुधवार को एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें एंबुलेंस 108 की सहायता से मारवाड़ जंक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार देने के बाद पाली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मलसाबावड़ी के एक फॉर्म हाउस निवासी पूरण सिंह पुत्र घीरधारी सिंह अपनी स्कूटी से मारवाड़ से राणावास की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे बाइक सवार सिनला निवासी भीखाराम पुत्र देवाराम मेघवाल से टकरा गया. इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.