बाली (पाली). देसूरी उपखंड में पिछले दो दिनों में डायलाना कलां और अलसीपुरा में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब उपखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हो चुकी है. बता दे कि अभी तक पॉजिटिव पाए गए सभी 22 संक्रमित मुंबई से आए प्रवासी हैं.
इस पर बीसीएमओ डॉ.राजेश राठौड़ ने बताया कि गुरूवार शाम को डायलाना कलां निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसे पाली के कोविड सेंटर में रखा गया हैं. जबकि बुधवार को माण्डीगढ़ ग्राम पंचायत के अलसीपुरा में मिले पॉजिटिव रोगी को सोनाणा के कोविड सेंटर में रखा गया हैं. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने संबंधित ग्रामों को कंटेटमेंट जॉन और आसपास के ग्रामों के बफर जोन में सम्मिलित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजे हैं. वहीं सादड़ी सीएचसी के प्रभारी डॉ.राजेंद्र पुनमिया ने बताया कि अलसीपुरा में पाए गए पॉजिटिव रोगी के सम्पर्क में आए चार परिजनों के सैंपल जांच के लिए पाली भेजे गए हैं. इन परिजनों को सादड़ी के अंबेड़कर छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया हैं. साथ ही उन्होने बताया की अलसीपुरा को सील कर दिया गया हैं. जबकि माण्डीगढ़ और राजपुरा को बफर जोन बनाने के प्रस्ताव भेजे हैं.