राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः देसूरी उपखंड में दो नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 22

देसूरी के डायलाना कलां और अलसीपुरा में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने संबंधित ग्रामों को कंटेटमेंट जॉन और आसपास के ग्रामों के बफर जोन में सम्मिलित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजे हैं. वहीं उपखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हो चुकी है.

बाली न्यूज़,  पाली न्यूज़ , देसूरी उपखंड,  दो नए कोरोना पॉजिटिव,  आंकड़ा पहुंचा 22,  Bali News,  Pali News,  Desuri Subdivision,  Two new corona positive,  Figure reached 22
देसुरी उपखंड में दो नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 22, 2020, 4:44 PM IST

बाली (पाली). देसूरी उपखंड में पिछले दो दिनों में डायलाना कलां और अलसीपुरा में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब उपखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हो चुकी है. बता दे कि अभी तक पॉजिटिव पाए गए सभी 22 संक्रमित मुंबई से आए प्रवासी हैं.

देसुरी उपखंड में दो नए कोरोना पॉजिटिव

इस पर बीसीएमओ डॉ.राजेश राठौड़ ने बताया कि गुरूवार शाम को डायलाना कलां निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसे पाली के कोविड सेंटर में रखा गया हैं. जबकि बुधवार को माण्डीगढ़ ग्राम पंचायत के अलसीपुरा में मिले पॉजिटिव रोगी को सोनाणा के कोविड सेंटर में रखा गया हैं. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने संबंधित ग्रामों को कंटेटमेंट जॉन और आसपास के ग्रामों के बफर जोन में सम्मिलित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजे हैं. वहीं सादड़ी सीएचसी के प्रभारी डॉ.राजेंद्र पुनमिया ने बताया कि अलसीपुरा में पाए गए पॉजिटिव रोगी के सम्पर्क में आए चार परिजनों के सैंपल जांच के लिए पाली भेजे गए हैं. इन परिजनों को सादड़ी के अंबेड़कर छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया हैं. साथ ही उन्होने बताया की अलसीपुरा को सील कर दिया गया हैं. जबकि माण्डीगढ़ और राजपुरा को बफर जोन बनाने के प्रस्ताव भेजे हैं.

पढ़ें- आशियाने की राह देख रहे मजदूरों ने कहा- तुम्हारे शहरों से छले, अपने गांवों को चले

वहीं सादडी सीएसची प्रभारी डॉ.राजेन्द्र पुनमिया ने बताया कि प्रवासियों को लगातार होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और इसके लिए गठित मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही हैं. उन्होने बताया कि ग्रामीणों को बार-बार जागरूक किया जा रहा हैं कि बिना काम घर से बाहर ना निकलें, मुंह और नाक पर मास्क लगाकर रखें, हाथ साबुन से धोएं और सेनेटाइजर का प्रयोग करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने को भी कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details