राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में 2 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, कुल मौतों की संख्या हुई 116

पाली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 116 पर पहुंच गया है.

pali news, rajasthan news
पाली में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की हुई मौत

By

Published : Oct 8, 2020, 6:38 PM IST

पाली. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है.

पाली में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की हुई मौत

दोनों ही मरीज पिछले तीन दिनों से बांगड़ अस्पताल में भर्ती थे. गुरुवार को दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. इन दो लोगों की मौत के बाद जिले में कुल मौत का आंकड़ा 116 पर पहुंच गया है. वहीं, जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. पिछले 6 दिनों से हर रोज कोरोना के 30 से कम मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

ये भी पढे़ंःबाड़मेर में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से मासूम की मौत...मारवाड़ जंक्शन में पीता-पुत्र जख्मी

बता दें कि, जिले में सितंबर के महीने में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. लेकिन अक्टूबर की शुरुआत से ही कोरोना के मामलों में कमी आई है. अक्टूबर महीने में यहां पिछले 8 दिनों में कोरोना संक्रमण से महज तीन लोगों की मौत हुई है. हालांकि, जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. जिसके तहत लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. ताकि, कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details