पाली.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है. मंगलवार देर शाम को आई रिपोर्ट में पाली के बांगड़ अस्पताल के पीएमओ सहित 3 डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इसके साथ ही पाली में 36 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं मंगलवार रात को बांगड़ अस्पताल में भर्ती संक्रमित 2 मरीजों की तबीयत खराब होने के बाद उनकी मौत हो गई. पाली में प्रतिदिन संक्रमित मरीज और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन चिंतित नजर आ रहा है.
पाली जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9138 तक पहुंच चुका है. मंगलवार को पाली मेडिकल कॉलेज में 578 संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच हुई थी. इनमें से 37 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे, जिनमें बांगड़ अस्पताल के पीएमओ और दो डॉक्टर शामिल थे. इसके साथ ही पाली में दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके चलते अब मौत का आंकड़ा 126 तक पहुंच चुका है. पाली में बढ़ रहे संक्रमित मरीज एवं मौत के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस की पालना करने और मास्क पहनने की अपील कर रहा है.