पाली. पाली शहर सहित जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण का असर अभी कम नहीं हुआ है. पाली में एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. उनकी मौत के बाद कोविड-19 के नियमों के तहत उनका अंतिम संस्कार करवाया गया. पाली में संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े की बात करें तो यह 129 तक पहुंच चुका है. वहीं पाली में 39 नए संक्रमित मरीज भी सामने आए हैं. जिसके चलते पाली में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9366 तक पहुंच चुका है.
पाली मेडिकल कॉलेज में शनिवार को 439 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी. इसमें से 39 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं बांगड़ अस्पताल में इलाज के दौरान नया गांव निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. सुथारों का जाव निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. शहर के गजानन कॉलोनी में एक ही परिवार के 4 लोग पॉजिटिव आए हैं.