पाली. सोजत के शिवपुरा थाना क्षेत्र के थरासनी गांव में रविवार को (Accident in Sojat) बड़ा हादसा हो गया, जहां खेलते समय दो बच्चे नाड़ी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. बच्चों की उम्र 7 से 8 साल बताई जा रही है.
Pali Big News : सोजत में नाड़ी में डूबने से दो बच्चों की मौत... - Rajasthan Hindi News
पाली जिले के सोजत में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां नाड़ी में डूबने से (Two Children Died Due to Drowning in Water) दो बच्चों की मौत हो गई. नाड़ी के पास खेलते समय यह हादसा हुआ.
सोजत में नाड़ी में डूबने से दो बच्चों की मौत...
दोनों बच्चे देवासी समाज के बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ (Pali Big News) जमा हो गई. लोगों की सूचना के बाद शिवपुरा थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंचा, उसके बाद पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया.