राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : घर में सो रही युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

पाली के रास थाना क्षेत्र में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

pali news, rajasthan news, hindi news
युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला

By

Published : May 31, 2020, 12:31 PM IST

पाली. जिले के रास थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक युवती का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि दोनों आरोपियों में से एक नाबालिग है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.

युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला

जानकारी के अनुसार रात के समय युवती अपने घर के चौक में सो रही थी. इस दौरान एक नाबालिग व एक युवक घर में गए और युवती के मुंह पर कपड़ा बांध कर उसे जबरन घर से दूर ले गए. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. वहीं मौका देख युवती भी वहां से भाग गई और मामले की जानकारी परिजनों को दी.

जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. बता दें कि पुलिस द्वारा इन दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अनुसार इस मामले में मुख्य आरोपी 27 वर्षीय चौकीदार है. वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग है. जिसके कारण उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.

यह भी पढ़ें-कोटा में व्यापारियों, उद्यमियों और कोचिंग संस्थान संगठनों ने की बैठक, UDH मंत्री को सौंपा 32 सूत्रीय मांग-पत्र

बता दें कि इस पूरे मामले की जांच जैतारण सीओ द्वारा की जा रही है. पुलिस द्वारा युवती के बयान लिए गए हैं. साथ ही उसका मेडिकल करवाया गया है. वहीं मुख्य आरोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details