राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैतारण: ब्लाइंड मर्डर मामले का 24 घंटे में किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार...सामने आई ये वजह - rajasthan news

पाली के जैतारण में एक युवक की हत्या करने का मामले सामने आया था. इस मामले की पुलिस ने जांच करते हुए महज 24 घंटे में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस युवक की हत्या प्रेम-प्रंसग के चलते की गई थी.

pali news, राजस्थान न्यूज
ब्लाइंड मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2020, 10:43 PM IST

जैतारण (पाली). जिले की रायपुर पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश के कारण की गई थी.

पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर के बाद टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम की ओर से तकनीकी और मुखबिरान की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को इंदिरा कॉलोनी रायपुर से धोलिधेड जाने वाले रास्ते पर खेत में हुए ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटों के भीतर पर्दाफाश करते हुए आरोपी रामीणा का खेड़ा रायपुर निवासी धर्मेंद्र 22 साल पुत्र सुखलाल कुमावत और विमल 24 साल पुत्र बाबूलाल कुमावत को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मृतक कानाराम की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई. दोनों आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया. ये था मामला सोमवार को तड़के इंदिरा कॉलोनी से बोगासनी जाने वाले मार्ग पर युवक का खून से सना हुआ शव झाडियों में पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में मोर्चरी में लाकर पोस्टमार्टम से करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. शव की पहचान लौटोती जैतारण निवासी कानाराम कुमावत के रूप में हुई.

ढ़गलाराम ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र कानाराम रविवार शाम करीब सात बजे बाइक लेकर घर से निकला था. रात को घर नहीं पहुंचने पर सुबह उन्होंने पुलिस थाने पहुंच गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

पढ़ें-पाली में 31 अगस्त तक धारा 144 लागू, नहीं होंगे किसी प्रकार के आयोजन

इनकी रही है भूमिका...

रायपुर थानाधिकारी जसवंत सिंह, सेंदड़ाथाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई, एएसआई श्यामलाल हेड कांस्टेबल हुकम सिंह जैतावत चेनाराम गौतम आचार्य कानिस्टेबल बलराज सिंह लोकेश कुमार रणजीत चौधरी, पदमाराम की भूमिका अहम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details