पाली.घटना गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के तोगावास गांव की है जहां फोरलेन पर एक गैस से भरा टैंकर मंगलवार देर रात पलट गया. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. इस सूचना के मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरलेन पर दोनों तरफ का यातायात रुकवा दिया. 3 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और टेक्निकल टीम ने गैस के टैंकर को सड़क से एक तरफ नीचे करवाया. उसके बाद गैस कंपनी के प्रतिनिधियों को सूचना दी गई.
राजस्थान में यहां पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर पलटने से मची अफरा-तफरी... बड़ा हादसा टला - Piquant
जिले में तोगावास इलाके के नजदीक फोरलेन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब देर रात एक गैस टैंकर पलट गया. टैंकर से गैस रिसाव होने लगी जो देर रात तक जारी रही. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त रहा.
गुड़ा एंदला थाना अधिकारी चंद्र सिंह के अनुसार रात करीब 10:30 बजे गैस से भरा टैंकर सुमेरपुर से पाली की तरफ जा रहा था. तोगावास के पास गैस टैंकर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे गैस ट्रैक्टर के अंदर भरी गैस लीक होने लग गई. जहां पर हादसा हुआ वहीं से 33 kv की बिजली की लाइन गुजर रही थी जिससे खतरा और ज्यादा बढ़ गया था. वही. हादसे के 50 कदम दूर एक पेट्रोल पंप भी था जहां पर भी गैस के ओर टैंकर खड़े थे. बुधवार तड़के गैस कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और टैंकर में भरी गैस को दूसरे टैंकर में शिफ्ट की उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.