राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: आंखों में मिर्ची डालकर युवक पर जानलेवा हमला, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - आंख में मिर्ची डालकर मारने की कोशिश

पाली के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर कुछ लोगों ने एक युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उस पर लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर दिया. युवक को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है.

आंख में मिर्ची डालकर मारने की कोशिश, Try to kill by putting chilli in the eye
आंखों में मिर्ची डालकर जानलेवा हमला

By

Published : Jul 19, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 4:42 PM IST

जैतारण (पाली). राष्ट्रीय राजमार्ग 162 के कालाबड़ चौराहे पर एक युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसे झाड़ियों में ले जाकर उस पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में युवक गंभीर घायल हो गया. युवक को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार झाला की चौकी निवासी हुक्मीचंद मेवाड़ा भवन निर्माण कार्य करता है. जो राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे मार्ग के बीच झाड़ियों में घायल अवस्था में पड़ा मिला. घायल हुक्मीचंद ने ब्यावर में भर्ती कराया गया. इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसे एक युवक ने फोन कर कालाबड़ चौराहे पर बुलाया और जब वह पहुंचा तो वहां तीन युवक पहले से ही मौजूद थे.

तीनों युवक पीड़ित की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसे झाड़ियों में ले गए. वहां लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे. जिन्होंने घायल युवक को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया.

यह भी पढे़ं :सीकर में सोना चोरी की नीयत से गोल्ड लोन कंपनी में घुसे चोर, CCTV में कैद वारदात

परिजनों के अनुसार पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है. हमलावर हाथ और पैरों पर ही वार किया है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. इस मामले में सेंदड़ा पुलिस ने रायपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर झाला की चौकी निवासी धर्मीचंद मेवाड़ा, उसके पुत्र पंकज मेवाड़ा, चेतन मेवाड़ा, सोहन सिंह और तरुण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details