राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: नगर पालिका चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

पाली की 7 नगर पालिकाओं में चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. है. इसके तहत गुरुवार को पाली जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में जिले के साथ नगर पालिका चुनाव में कार्य करने वाले कार्यपालक मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरानअतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी बताया कि नगर पालिका चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसको लेकर काफी उत्सुकता रहती है. इसके चलते सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को हर तरह से सतर्क एवं सक्रिय रहना होगा.

pali news, कार्यपालक मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण
पाली में कार्यपालक मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Jan 22, 2021, 1:15 PM IST

पाली. जिले की 7 नगर पालिकाओं में चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके तहत गुरुवार को पाली जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में जिले के सभी नगर पालिका चुनाव में कार्य करने वाले कार्यपालक मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में जिले भर के कई अधिकारियों ने भाग लिया.

पढ़ें:डूंगरपुर: ग्राम पंचायतों में तालेबंदी से कामकाज प्रभावित, वित्तीय अधिकार की मांग पर अड़े सरपंच

प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी ने सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. साथ ही 28 जनवरी को होने वाले इस चुनाव को स्पष्ट चुनाव बनाने के लिए अधिकारियों को पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए भी कहा है. गुरुवार को पाली जिला मुख्यालय के जिला परिषद में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण में बूथ पर होने वाली चुनाव प्रक्रिया, क्षेत्र में हुए चुनाव कार्यक्रमों पर निगरानी रखने और स्पष्ट चुनाव करवाने के साथ ही विवाद की स्थिति वाले बूथों पर किस प्रकार से कार्य किया जाए, इन सभी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

पाली में कार्यपालक मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

पढ़ें:घूसखोर SDM की शादी की राह में रोड़े, बिजली कनेक्शन कटा, लग्जरी होटल भी बुक लेकिन नहीं मिली जमानत

साथ ही अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी बताया कि नगर पालिका चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसको लेकर काफी उत्सुकता रहती है. इसके चलते सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को हर तरह से सतर्क एवं सक्रिय रहना होगा. ऐसी स्थिति में ही सभी नगर पालिकाओं में शांतिपूर्वक मतदान करवाया जा सकेगा. बता दें कि पाली जिले में बाली, फालना, सादड़ी, सोजत सिटी, जैतारण, रानी खुर्द और तखतगढ़ नगर पालिका में चुनाव होने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details