पाली. जिला मुख्यालय पर पुलिस और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को बेटियों को मजबूत बनाने और विपरीत परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा कर सके इसके लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है. जिसमे अगले 7 दिनों तक पुलिस की प्रशिक्षित कांस्टेबल प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षण शिविर बालिया स्कूल में आयोजित हो रहा है. जिसमें पाली शहर की करीब 200 बेटियां भाग ले रही है.
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत की अध्यक्षता में हुआ. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों को भी उतना ही मजबूत होना चाहिए जितना बेटे होते हैं. उन्होंने कहा अब समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है. एक बेटी भी सड़क पर उसी तरीके से निडर होकर चल सकती है जिस तरह से लड़के चलते हैं.