राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में बेटियों को आत्मरक्षा की दी गई ट्रेनिंग

पाली में बेटियों को मजबूत बनाने और आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे अगले 7 दिनों तक पुलिस की प्रशिक्षित कांस्टेबल प्रशिक्षण देगी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों को भी उतना ही मजबूत होना चाहिए जितना बेटे होते हैं.

Self-defense training given to girls, Training camp organized in Pali
पाली में लड़कियों को दी गई ट्रेनिंग

By

Published : Mar 1, 2021, 8:23 PM IST

पाली. जिला मुख्यालय पर पुलिस और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को बेटियों को मजबूत बनाने और विपरीत परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा कर सके इसके लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है. जिसमे अगले 7 दिनों तक पुलिस की प्रशिक्षित कांस्टेबल प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षण शिविर बालिया स्कूल में आयोजित हो रहा है. जिसमें पाली शहर की करीब 200 बेटियां भाग ले रही है.

प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत की अध्यक्षता में हुआ. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों को भी उतना ही मजबूत होना चाहिए जितना बेटे होते हैं. उन्होंने कहा अब समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है. एक बेटी भी सड़क पर उसी तरीके से निडर होकर चल सकती है जिस तरह से लड़के चलते हैं.

पढ़ें-पाली में निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या

साथ ही कहा कि कई घटनाएं ऐसी हुई है जिन्होंने बालिकाओं को डरा दिया है. लेकिन अब ऐसे प्रशिक्षण शिविर से बालिकाओं में नई चेतना आएगी और विपरीत परिस्थितियों में स्वंय ही अपनी सुरक्षा कर सकेगी. अब इस तरह के प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय पर समापन होने के बाद उपखंड स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे. जिनमें पुलिस की प्रशिक्षित महिला कांस्टेबल बेटियों को प्रशिक्षण देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details