राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पटरियों के बीच बजरी से भरी ट्रॉली छोड़ भागा चालक, बड़ी दुर्घटना टली - पटरियों के बीच बजरी से भरी ट्रॉली

पाली में एक बजरी से भरे ट्रैक्टर की ट्रॉली को मालगाड़ी ने चपेट में ले लिया. जिसके बाद मालगाड़ी करीब 1 घंटे तक पर खड़ी रही. इसमें किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई है.

माल गाड़ी ने ट्रौली को मारी टक्कर, train hit the gravel filled trolley
पटरियों के बीच बजरी से भरी ट्रॉली

By

Published : Feb 20, 2020, 12:37 PM IST

पाली. शहर सहित जिलेभर में बजरी माफिया की गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस की सख्ती के बाद भी रात के अंधेरे में गुपचुप बजरी माफिया नदियों को खोदते जा रहे हैं. गुरुवार के तड़के ऐसा ही मामला पाली शहर में देखने को मिला.

माल गाड़ी ने बजरी से भरी ट्रौली को मारी टक्कर

पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र से गुजर रही रेलवे पटरी पर सुबह 4:00 बजे मालगाड़ी ने एक बजरी से भरे ट्रैक्टर की ट्रॉली को चपेट में ले लिया. यह हादसा इतना भीषण था कि बजरी से भरी ट्रॉली रेलवे ट्रैक पर पूरी तरह से बिखर गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

मामले की जानकारी मिलने के बाद में रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेलवे ट्रैक से हटाकर एक तरफ किया गया और मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार पाली शहर के 72 फुट बालाजी के पास से निकल रही रेलवे पटरियों पर गुरुवार तड़के एक ट्रैक्टर चालक ने बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली को पटरियों से पार कराने की कोशिश की थी. लेकिन उसकी ट्रॉली पटरियों के बीच ही फस गई. पकड़े जाने के डर से ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली को परियों के बीच ही छोड़ दिया और वहां से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.

पढ़ें:चूरू: पेड़ और बिजली के पोल से टकराई कार, हादसे में 3 की मौत; 4 घायल

इस मामले की सूचना किसी को ना होने से सुबह 4:30 बजे पटरियों से गुजर रही मालगाड़ी ने बजरी से भरी ट्रॉली को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद मालगाड़ी ट्रैक पर ही रुक गई और जीआरपी पुलिस को मौके पर सूचना दी गई. इस हादसे के कारण मालगाड़ी करीब 1 घंटे तक पर खड़ी रही. ट्रैक्टर ट्रॉली को रेलवे पटरी से हटाने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. वहीं सुबह रेलवे विभाग के मौके पर पहुंचे और पटरियों से गुजरने वाले वाहनों को रोकने के लिए वहां पर बैरिकेड लगा की कवायद शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details