राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः कार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर पलटा, बड़ा हादसा टला - पाली रोड एक्सीडेंट

पाली के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 के सराधना घाटा चौराहे पर एक ट्रेलर कार को बचाने के चक्कर में पलट गया. इस हादसे में चालक और अन्य किसी को कोई चोट नहीं आई है. वहीं, कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया.

जैतारण में ट्रेलर पलटा,  pali news,  rajasthan news,  etvbharat news,  पाली का राष्ट्रीय राजमार्ग,  pali road accident,  जैतारण की खबर,  पाली रोड एक्सीडेंट
ट्रेलर पलटा

By

Published : Jun 11, 2020, 2:26 PM IST

जैतारण (पाली). जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 के सराधना घाटा चौराहे पर एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर पलट गया. जिससे ट्रेलर में भरे डामर के ड्रम बिखर गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर गुरुवार सुबह एक ट्रेलर बर से ब्यावर की ओर जा रहा था. इसी बीच सराधना घाटे में ब्यावर की ओर से एक कार आई और बीचों-बीच सड़क में आकर रुक गई. ट्रेलर चालक गुरेन्द्र सिंह ने कार को बचाने के चक्कर में इमरजेंसी ब्रेक लगाया. जिसके बाद ट्रेलर ही पलट गया.

पढ़ेंः VIRAL VIDEO: बहन से छेड़छाड़ के बाद आरोपियों ने कर दी भाई की पिटाई

गनीमत रही की चालक को इस घटना में कोई चोट नहीं आई है और न ही कोई अन्य वाहन ट्रेलर के चपेट में आया है. नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. धमाके की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग छूटा.

सूचना पाकर हेड कांस्टेबल बाबू सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. साथ ही कुछ देर बाद पलटी ट्रेलर को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. वहीं, पुलिस कार चालक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details