जैतारण (पाली). जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 के सराधना घाटा चौराहे पर एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर पलट गया. जिससे ट्रेलर में भरे डामर के ड्रम बिखर गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर गुरुवार सुबह एक ट्रेलर बर से ब्यावर की ओर जा रहा था. इसी बीच सराधना घाटे में ब्यावर की ओर से एक कार आई और बीचों-बीच सड़क में आकर रुक गई. ट्रेलर चालक गुरेन्द्र सिंह ने कार को बचाने के चक्कर में इमरजेंसी ब्रेक लगाया. जिसके बाद ट्रेलर ही पलट गया.