पाली.जिले के सोजत क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसकी जद में आने से बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सोजत क्षेत्र के एनएच 162 पर हुआ. जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. वहीं, हादसे के दौरान दंपती के पहिए के नीचे फसने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद शिवपुरा थाना अधिकारी महेश गोयल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि हादसा एनएच 162 जाडन सीमा पर हुआ है. दुर्घटना के दौरान बाइक सवार बाबू पुरी पुत्र भंवर पुरी अपनी पत्नी लीला के साथ पाली जा रहे थे. तभी ट्रेलर की चपेट में आ गए और इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. गोयल ने बताया कि मृतक दंपती संडारड़ा सोजत हाल पाली के गांधी नगर मंडिया रोड के रहने वाले थे. दोनों के शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur : करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों की भिड़ंत, 4 घायल
बाइक दुर्घटना में गई एक की जान - वहीं, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 48 पर शिशोद के पास एक सड़क हादसे में बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष के बेटे की मौत हो गई. वहीं, घटना के दौरान बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक घायल हो गया. जिसे पुलिस व स्थानीयों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत अधिक गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया. बिछीवाड़ा पुलिस की ओर से बताया गया कि बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट नारायणलाल मोड़िया के बेटे अभिषेक मोडिया (23) निवासी देवपुरा और उसके साथी विजय (22) पुत्र नानालाल वरहात निवासी धामोद बाइक लेकर खेरवाड़ा की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान शिशोद के पास उनकी बाइक का जोरदार एक्सीडेंट हो गया. जिसमें अभिषेक और उसके साथी विजय के हाथ पैर और सिर पर गंभीर चोट आई. हादसे के बाद मौके पर उमड़ी भीड़ ने इसकी सूचना बिछीवाड़ा थाना के एएसआई अरविंद कुमार को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बिछीवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल विजय को डूंगरपुर रेफर कर दिया है.