राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : सोजत में कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में दो बच्चों सहित 3 की मौत; 4 घायल - Car accident in sojat

पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में NH-162 पर मोड़ भट्टा सरहद में अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी टवेरा कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग दुर्घटना में घायल हो गए. जिनका उपचार जारी है. पढे़ं पूरी खबर...

सोजत में कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर,  Trailer hit the car in Sojat
सोजत में कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर

By

Published : Feb 11, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:55 AM IST

सोजत (पाली). जिले के सोजत थाना क्षेत्र के NH-162 स्थित मोड़ भट्टा सरहद में अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी टवेरा कार को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार रायपुर मारवाड़ निवासी एक परिवार शादी समारोह से वापस रायपुर जा रहा था.

ट्रेलर ने कार को मारी, टक्कर 3 की मौत, 4 घायल

इस दौरान रास्ते में सोजत के पास NH-162 मोड़ भट्टा सरहद में हाईवे के पास एक ढाबे पर चाय के लिए रूके एक परिवार की कार को अनियंत्रित ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतकों की पहचान जरिना पत्नी निजामुधीन कुरैशी (35 वर्ष), अमिन पुत्र निजामुधीन (7 वर्ष), काली पुत्री फारूकजी कुरैशी (15 वर्ष) के रूप में हुई. इस दौरान सलमा पत्नी असलम, आलिया पुत्री नाथु खां, रजिया नाथु खां, रसिदा पत्नी सलमानजी, नाथु खां मुस्ताख खां निवासी रायपुर घायल हो गये. जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभाः बिजली की नई दरों पर बीडी कल्ला ने रखा अपना पक्ष, भाजपा नेताओं ने लगाई सवालों की झड़ी

वहीं, घटना की सूचना पर सब इंस्पेक्टर जगदीश राठौड़ मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया और ट्रेलर को हिरासत में लिया. सड़क हादसे की सूचना पर सोजत पुलिस उप अधीक्षक हेमंत जाखड़ और प्रभारी थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी भी सोजत अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना. फिलहाल घायलों का उपचार जारी है और मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details